गोपालगंज में बाईक सवार बेख़ौफ़ अपराधियों ने निजी क्लिनिक पर किया अंधाधुंध फायरिंग, फैली दहशत
गोपालगंज में दो बाईक पर सवार चार बेख़ौफ़ अपराधियों ने जहा निजी क्लिनिक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फ़ैला दी है. वही इस घटना के बाद पुरे इलाके में अफरा तफरी मच गया. घटना नगर थाना के अरार रोड स्थित अम्बे हॉस्पिटल की है. वहीं क्लिनिक के ठीक उपर जदयू जिला कार्यलय भी है. वारदात से थोड़ी देर पहले ही जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल बैठक कर अपने कार्यकाल से बाहर निकले थे.
बताया जाता है कि दो अपाची बाईक पर सवार चार अपराधी अरार मोड़ की तरफ से आये और जदयू कार्यालय के समीप एक निजी क्लिनिक पर अंधाधुंध फायरिंग कर आराम से शहर की तरफ भाग गये. फायरिंग के दौरान अपराधियों ने क्लिनिक के संचालक को गली भी दिया और क्लिनिक को बंद करने की धमकी भी दिया. इस घटना के बाद पुरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. अपराधियो के खौफ से जहा आम लोगो में दहशत का माहौल है. वही इस घटना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल से छ: गोली का खोखा बरामद कर मामले की जाँच में जुट गयी है. घटना के बाद आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने पूर्व उप मुखिया को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के पीछे साजिश क्या हो सकती है इसका खुलासा नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गयी है.