गोपालगंज: कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
गोपालगंज: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे के नेतृत्व में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
ओमप्रकाश दुबे ने कहा की कैंसर एवम करोना से पीड़ित कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर ईडी लगातार तीन दिनों से अपने कार्यालय में बुला कर देर रात तक पूछताछ कर रही है। नरेंद्र मोदी ईडी को राजनीतिक हथियार के तरह प्रयोग कर रहे है तथा विपक्ष के नेताओ का चरित्र हनन कर चुनावी लाभ लेना चाहते है। इसलिए कांग्रेस के नेतृत्व मे विपक्ष संसद से सड़क पर संघर्ष कर रहा है।मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष का आवाज दबाना चाहती है। आज देश दिवालियापन के कगार पर खड़ा है। देश में श्रीलंका जैसे हालात हो रहे है। रुपया का कीमत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तरह ही गिर रहा है। देश में भयंकर बेरोजगारी है, महंगाई ने हर घर का बजट बिगाड़ दिया है। लोगो को अच्छे दिन का इंतजार है। किसानों, नौजवानों, मेहनतकश लोगों के हालात नाजुक बनी है। देश मे बहन बेटियां असुरक्षित है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश तथा जनता के बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकना चाह रहे हैं ताकि जनता के आक्रोश से अपनी रक्षा कर सके।
इस सत्याग्रह का संजोजक डॉक्टर रविन्द्र नाथ सिंह ने किया। मुख्य अतिथि कुचैयकोट विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज कुमार मिश्र तथा राजकुमारी गुप्ता थी और विशेष अतिथि कांग्रेस नेता इजहरुल हक़ थे। प्रदर्शन में अनिल दुबे, रामकुमार राम, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, थावे प्रखंड अध्यक्ष रियाज खान, जिलायुवा अध्यक्ष राज किशोर कुमार, इम्तियाज आलम, सत्यदेव प्रसाद, राजा राम मांझी, सुरेश सिंह, राजेश पांडेय, राधारमण मिश्र इत्यादि शामिल थे।
.