गोपालगंज में लोकतांत्रिक जनता दल को जमीनी स्तर पर धारदार व मजबूत किया जाएगा
गोपालगंज में लोकतांत्रिक जनता दल को जमीनी स्तर पर धारदार व मजबूत बनाने के लिए तेजी से काम किए जाएंगे। संगठन को पंचायत स्तर पर गठित कर समूचे जिले में विस्तार किया जाएगा। उक्त बातें लोकतांत्रिक जनता दल के मनोनीत जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी ने मीरगंज हरखौली स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में कहीं।
इसके पूर्व नए जिलाध्यक्ष श्री तिवारी का मीरगंज में जोदार स्वागतम किया गया। पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने फुल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान स्वागत में कार्यकर्त्ताओं ने नारे भी लगाए।
बाद में अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद शरद यादव ने गोपालगंज जिले की कमान सौंपी है। इसे मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करूंगा। इस दौरान उन्होंने पार्टी के वरीय नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी,पूर्व मंत्री रमई राम,विजय प्रताप शाही आदि नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संगठन में इन नेताओं से हमेशा कुछ नया संदेश मिलते रहेगा। साथ ही समाजिक समीकरण को इससे अधिक बल मिलेगा। श्री तिवारी ने कहा कि बहुत जल्द ही समूचे जिले में संगठन का विस्तार कर लिया जाएगा। नए जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने मीरगंज नगर अध्यक्ष पद के लिए सन्नी जयसवाल को मनोनीत किया।
मौके पर अधिवक्ता सीबी जॉन,कांग्रेस के वरीय नेता मनोज मिश्रा,पूर्व मुखिया हरकेश सिंह,राजद नेता प्रभुनाथ यादव,अजय मिश्रा,उपाध्यक्ष धनंजय यादव,गौतम यादव,उप मुखिया हरकेश सिंह,राजेश सिंह,दीपक यादव,झून्ना यादव,सनोज तिवारी,विनोद कुमार,पिन्टू कुमार,बुल्ला तिवारी आदि थे।