गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड में बाढ़ के पानी में डूबने से एक 24 वर्षीय युवती की मौत, माहौल गमगीन
गोपालगंज में बैकुंठपुर प्रखंड के कृतपुरा गांव में वृहस्पतिवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक 24 वर्षीय युवती की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। पानी में डूबने से हुई युवती के मौत के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया।
बताया जाता है कि कृतपुरा गांव निवासी ओम प्रकाश मिश्रा की पुत्री पूजा कुमारी अपने घर के पीछे पानी में डूबे समान को बाहर निकाल रही थी, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वह बाढ़ के पानी में डूब गई। पानी में डूबते देख परिजनों ने चिल्लाना शुरू किया। जिसपर ग्रामीण पानी में घुसकर उसे बचाने की कोशिश में जुट गए। परंतु ग्रामीणों द्वारा पूजा को पानी से जबतक बाहर निकाला गया, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।
ज्ञात हो कि प्रखंड में आये बाढ़ से कृतपुरा गांव जलमग्न हो गया। कई लोगों का घर अभी भी बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। ओमप्रकाश मिश्रा के घर का भी समान पानी में बह गया था। पानी कम होने पर डूबे समानों को उनकी पुत्री निकाल रही थी। इसी क्रम में पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वह अपने तीन बहनों में सबसे बड़ी एवं अपने इकलौते भाई से छोटी थी। मां सुनीता देवी तथा छोटी बहन ज्योति कुमारी व शिवानी कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। भाई बहनों में सबसे बड़े भाई आशीष का आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।
कृतपुरा गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से हुई युवती के मौत के बाद माहौल गमगीन हो गया। पिता ओमप्रकाश मिश्रा अपने बेटी पूजा की शादी के लिए लड़का देख रहे थे। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा लागू किये गए लॉक डाउन एवं गांव में आये विनाशकारी बाढ़ के वजह से उसकी शादी रुकी हुई थी। इस वर्ष छठ पूजा के बाद पूजा का हाथ पीला करने की पूरी तैयारी चल रही थी। तबतक यह अनहोनी हो गया।