गोपालगंज: प्रशासन लिखी गाड़ी ने साइकिल सवार भाजपा कार्यकर्ता को मारी टक्कर, मौके पर मौत
गोपालगंज में शुक्रवार को सडक दुर्घटना में बीजेपी नेता जगदीश साह की जहा मौके पर ही मौत हो गयी। वही इस दुर्घटना में उनके एक और साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना नगर थाना के चैनपट्टी गांव के समीप एनएच 28 पर हुई थी।
दरअसल जगदीश साह अपने एक साथी के साथ साइकिल से सदर प्रखंड के चैनपट्टी में बने बीजेपी कार्यालय में बैठक में भाग लेने जा रहे थे। दोनों लोग जैसे ही एनएच 28 पार कर रहे थे। इसी दौरान कुचायकोट के किसी अधिकारी की सरकारी गाड़ी तेज रफ़्तार में आई और उसके धक्के से बीजेपी कार्यकर्ता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुचे सदर सीओ विजय प्रताप सिंह ने आश्वासन भी दिया था की जिस अधिकारी की गाड़ी थी। उसकी पहचान कर जाँच में दोषी पाए जाने पर कारवाई की जाएगी। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कारवाई करना तो दूर प्रशासन लिखी गाड़ी की पहचान नहीं की जा सकी है।
बीजेपी जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार ने कहा की जगदीश साह पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे और उनके मौत से पार्टी को बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने बताया की जगदीश साह शहर के हजियापुर इलाके के रहने वाले थे।