गोपालगंज

गोपालगंज के कुचायकोट में वाहन चेकिंग के दौरान महिला शराब तस्कर समेत 4 तस्कर हुए गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब की तस्करी लगातार जारी है. इसके लिए शासन कड़ी मशक्कत भी कर रही है की शराब तस्करों पर नकेल कसी ज सकें. लेकिन उसके बावजूद तस्कर बाज़ नहीं आ रहे है शराब की तस्करी से. हमेशा अलग-अलग तरीका अपना रहे है शराब तस्करी के लिए. पुरुष तस्कर तो इस तस्करी में सक्रिय है ही साथ ही साथ महिला तस्कर भी किसी भी मामले में कम नहीं है. आज कुचायकोट पुलिस ने तस्करी के दौरान एक महिला तस्कर समेत तीन पुरुष तस्कर को शराब समेत गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है की कुचायकोट थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ शराब तशकर उतर प्रदेश से शराब को बस द्वारा बिहार में ला रहे है. जिसके बाद से नेशनल हाईवे 28, जलालपुर चेक पोस्ट के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. जांच के दौरान शक के आधार पर जब एक बस को रोक कर एक यात्री कि तलाशी लिया जा रहा था तभी शराब तशकर लड़की शराब से भरा बैग लेकर भागने लगी और उसके साथ तीन और उसके साथी भी भागने लगी जो खुद भी शराब पी रखी थी. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश की गोरखपुर जिला के सहजनवा थाना क्षेत्र के भड़नसरा गाँव के स्व रामनमन जसवाल की 22 वर्षीय पुत्री संध्या जसवाल, गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के व्यास कुमार, गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र के पिंटू कुमार एवं गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर  निवासी गौतम साह का पुत्र लालू कुमार के तौर पर हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!