गोपालगंज में एक साइकिल सवार युवक ने दिखाई हिम्मत, दो बदमाश बाइक छोड़कर हो गए फरार
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के कररिया जिन बाबा के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने साइकिल सवार एक युवक कि मोबाइल छीन कर भागने लगे। तभी साइकिल सवार युवक ने बदमाशो की बाइक पकड़ लिया तो दोनों बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए।
घटना के बारे में नगर थाना क्षेत्र के कररिया गांव निवासी आशीष कुमार ने बताया कि वो गोपालगंज शहर में किसी काम से आए थे और घर लौटने के दौरान कररिया गांव के समीप दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और मोबाइल छीनकर भागने लगे। तभी युवक ने बदमाशों की बाइक पकड़कर खींचने लगा तो बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और दोनों बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए।
वही इस घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया और फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी।