गोपालगंज

गोपालगंज में बिहार लोक सेवा आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बनाए गए कुल 16 परीक्षा केंद्र

गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में ज़िले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा 67 वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान बताया गया कि उक्त परीक्षा के लिए ज़िले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिसमे 12,000 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

एक तरफ जहाँ गोपालगंज अनुमंडल अंतर्गत भी एम इंटर कॉलेज, एस एस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महेंद्र महिला विद्यालय, कमला रॉय कॉलेज, डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय, एम एम एम उर्दू उच्च विद्यालय, मुखीराम उच्च विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, ज्ञानदा इंटरनेशनल स्कूल को परीक्षा केंद्रों के रूप में स्थापित किया गया है। वही दूसरी ओर हथुआ अनुमंडल में परीक्षा केंद्र के रूप में साहुजैन उच्च विद्यालय, साहुजैन बालिका उच्च विद्यालय, इस्लामिया उर्दू एकेडमी,डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद उच्च विद्यालय, गोपेश्वर कॉलेज हथुआ,डॉक्टर अम्बेडकर आवासीय उच्च विद्यालय,शिव प्रताप उच्च विद्यालय है।

परीक्षा हेतु प्रत्येक परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में सी0आर0पी0सी0 की धारा 144 के अंतर्गत अनुमंडल दंडाधिकारी गोपालगंज एवं हथुआ के द्वारा निषेधाज्ञा लागू की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टेटिक दंडाधिकारी, प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी के द्वारा केंद्रों की लगातार निगरानी की जाएगी।

बैठक के दौरान बताया गया कि कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए वीक्षकों/ अभिभावकों एवं परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं सम्पूर्ण परीक्षा की लगातार वीडियो ग्राफी की जाएगी।

बैठक में ज़िला पदाधिकारी गोपालगंज के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी की व्यवस्था, लाइट, बैंच डेस्क, प्रयेक कमरें में दीवार घड़ी इत्यादि सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही ज़िला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई फाई गेजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स कलम, साधारण कलाई घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक्स घड़ी, स्मार्ट वाच, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री तथा व्वाईटनर, इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री को ले जाने की अनुमति नही दी जाएगी।उन्होंने कहा की उक्त सामग्री पाए जाने पर उनकी उम्मीदवारी रदद् कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि में परीक्षा कार्य मे संलग्न कर्मियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णत वर्जित रहेगा। परीक्षा प्रारम्भ होने के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश नही दिया जाएगा तथा परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमती नही दी जाएगी चाहे उसने अपनी उत्तर पत्रक वीक्षक के पास जमा ही क्यों ना कर दी हो। एक बैंच में दो से अधिक उम्मीदवार नही बैठेंगे तथा एक बैंच से दूसरे बैंच की समानांतर दूरी कम से कम तीन फीट अवश्य होगी।

ज़िला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज/हथुआ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोपालगंज/हथुआ को उक्त परीक्षा के अवसर पर अपने अपने अनुमंडल के विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहकर परीक्षा अवधि में लगातार भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था संधारण का कार्य करने का निदेश दिया गया। साथ ही इस परीक्षा के अवसर पर सम्पूर्ण विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन एवं पुलिस उपाधीक्षक ज्योति कुमारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!