गोपालगंज में स्वर्ण व्यवसायी के घर में दो लाख की संपत्ति चोरी, ग्रामीणों ने दो संदिग्ध को पकड़ा
गोपालगंज में कटेया के स्वर्ण व्यावसायी के घर सोमवार की रात घुसे चोरों ने सोना व चांदी के आभूषण सहित दो लाख कीमत के सामान चुरा लिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी के घर से कुछ दूरी पर फेंका गया टूटा बक्सा तथा एक अटैची बरामद किया। इसी बीच ग्रामीणों ने खेत में घूम रहे दो संदिग्ध लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि सोमवार की रात कटेया के प्रदीप कुमार रौनीयार के घर पर सभी लोग सोये हुए थे। उसी समय पीछे के रास्ते से कुछ चोर घर में घुस गए। जिस घर में लोग सोये हुए थे, उसको बाहर से दरवाजें को बंद कर दिया। एक ड्राइंग रूम के एक बक्से में रखे दो अटैची निकालकर पीछे के रास्ते से चोर फरार हो गए। घर से दो सौ मीटर की दूरी पर कचहरी के पीछे अटैची में रखे लगभग दो लाख कीमत के आभूषण निकालकर चोर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने इसकी सूचना थाने को दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर चारों तरफ खोजबीन करने लगी। उसी बीच सिवाला के पास से दो लोगों को भागते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उन अज्ञात लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि उन दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा और समान भी बरामद कर लिया जाएगा।