गोपालगंज में हुए जदयू नेता हत्याकांड मामले में एक आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर
गोपालगंज में बीते दिनों बेख़ौफ़ अपराधियो ने जदयू के जिला महासचिव व मुखिया पति उपेन्द्र सिंह कुशवाहा की दिनदहाड़े जहा हत्या कर दी. वही इस हत्याकांड के पांचवे दिन एक नामजद आरोपी ने आज बुधवार को गोपालगंज कौर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने वाले आरोपी का नाम अरुण कुमार सिंह है. वह भी मीरगंज के माधो मटिहानी गांव का रहने वाला है. कोर्ट में सरेंडर करने आये आरोपी ने मीडिया के सामने खुद को बेकसूर बताया है.
इधर मीरगंज पुलिस ने फरार चल रहे तीन अरोपियो के घर कुर्की जब्ती की कारवाई शुरू कर दी. भारी संख्या में पुलिस बल मीरगंज के नैन मटिहानी गांव में पहुची. यहाँ हत्याकांड के शामिल तीन आरोपिओ रामप्रवेश सिंह, करण सिंह और विशाल कुमार के घर की कुर्की की गयी.
दरअसल बीते 14 सितम्बर 2018 को मीरगंज के माधो मटिहानी गाँव के बीडीसी व मुखिया पति उपेन्द्र सिंह कुशवाहा की दिनदहाड़े हथुआ के बरवा कपरपुरा गाँव में गोलिओ से भुनकर हत्या कर दिया गया. हत्या के बाद बाइक सवार अपराधी हवा में हथियार लहराते फरार हो गए. इस घटना के बाद मुखिया नीलम देवी ने पंचायत के ही अरुण कुमार सिंह, विशाल कुमार, रामप्रवेश सिंह और करण सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्जा कराया. एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए थे. हत्याकांड के पीछे राजनितिक साजिश बताया जा रहा है.
वही पुलिस की दबाव के बाद एक आरोपी अरुण कुमार सिंह ने खुद को सीजीएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. आरोपी अरुण सिंह बताया की उसे साजिश के तहत स्थानीय विधायक के दबाव में नामजद किया गया है. कोर्ट से जो भी फैसला होगा उसे स्वीकार है. वही बचाव पक्ष के वकील अभिषेक कुमार राय ने बताया की कोर्ट मानने वाले उनके मुवक्किल को जल्द से कोर्ट से बरी कर दिया जायेगा. जबकि दूसरी तरफ मीरगंज और हथुआ पुलिस ने आज फरार चल रहे तीन अरोपियो के घर की कुर्की शुरू कर दी. इस दौरान दिनभर नैन मटिहानी गाँव में लोगो का जमवाडा लगा रहा.