गोपालगंज में शराब से लदी कार दुर्घटनाग्रस्त, सड़क पर बिखरी शराब की बोतलें, शराब लूटने की मची होड़
गोपालगंज में शराब से भरी लक्जरी कार एनएच 28 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना के दौरान इस कार से शराब की बोतले सड़क पर इधर उधर बिखर गयी. जिसको लूटने के लिए स्थानीय लोगो की होड़ लग गयी. यह दुर्घटना आज बुधवार को तडके नगर थाना के कोंहवा मोड़ के समीप हुई.
जानकारी के मुताबिक यूपी की तरफ से एक मारुती स्विफ्ट कार बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही जैसे नगर थाना के कोंहवा मोड़ के समीप पहुची. वैसे ही ड्राईवर की लापरवाही से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगो के मुताबिक कार में विदेशी शराब लदी हुई थी. जो कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही एनएच पर बिखर गया. शराब की बोतलों को देखते ही लोग लूटने लगे. लूट का फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. इस फोटो में BR02AC3075 कार सडक के किनारे खड़ी है. जिसके आसपास कुछ पुलिस के जवान और स्थानीय लोग खड़े है. दुसरे फोटो में एक युवक का फोटो है. जिसमे वह शराब की कई बोतल लेकर भागते हुए दिख रहा है.
इस मामले में नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया की आज तडके एनएच 28 के किनारे कोंहवा मोड़ से एक मारुती स्विफ्ट कार को जब्त किया गया है. जिसमे 04 कार्टन विदेशी शराब रखा गया था. नगर थानाध्यक्ष ने किसी भी तरह की शराब के लूट की जानकारी होने से इंकार किया है.