गोपालगंज: पैक्स चुनाव के दूसरे चरण में कटेया में 55 प्रतिशत पड़े वोट, शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान
गोपालगंज: पैक्स चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार के दिन कटेया प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। लगभग 55 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रखंड के सभी पंचायतों में 39 बूथों पर मतदान हुआ। सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ। पदाधिकारियों एवं पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच मतदान शाम 3:00 बजे संपन्न हो गया। शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर सेक्टर व नोडल दंडाधिकारी सहित गश्ती दल के अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। सभी मतदान केंद्रों पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।
हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमण, डीएसपी अशोक कुमार चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे, चुनाव पर्यवेक्षक भवन निर्माण विभाग अशोक कुमार, थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी, कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर द्विवेदी चुनाव की पल-पल की खबर लेते रहें।
वही संवेदनशील बूथ अमेंया पैक्स गोदाम, गौरा पंचायत भवन, भेड़िया पैक्स गोदाम एवं मध्य विद्यालय भेड़िया, मध्य विद्यालय पड़रिया और रामदास बगही पंचायत भवन पर पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की अतिरिक्त टीम लगाई गई थी। वही नियंत्रण कक्ष से चुनाव की पल-पल की स्थिति पर नजर रखी जा रही थी। चुनाव समाप्त होने के उपरांत बनाए गए डिस्पैच सेंटर कन्या उच्च विद्यालय पर मतपेटिका एवं अन्य चुनाव सामग्रियों को मतदान कर्मियों के द्वारा जमा किया गया।
वहीं देर शाम तक मतगणना का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।