गोपालगंज

गोपालगंज: हादसों से सबक लेते हुए परिवहन विभाग अलर्ट, बसों और ट्रकों की होती है फिटनेस जांच

गोपालगंज: यूपी में हाल के दिनों में हुए लगातार बस हादसे के बाद गोपालगंज में भी जिला प्रशासन और जिला परिवहन विभाग के द्वारा चौकसी बरती जा रही है। यहां पर यूपी से आने वाले बसों और ट्रकों की फिटनेस का जांच जाता है। वहीं बसों में यात्रियों के ओवरलोड को लेकर भी लगतार जांच की जा रही है।

दरअसल हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में कई बड़े बस हादसे हुए हैं। जिसमें बिहार के कई लोगों की जान चली गई। हाल के दिनों में लखनऊ के समीप बाराबंकी से लेकर आगरा एक्सप्रेस वे पर कई बड़े बस हादसे हुए थे। इस हादसे से सबक लेते हुए गोपालगंज परिवहन विभाग ने यूपी से आने वाले बसों और जाने वाले बसों की तलाशी शुरू कर दी है।

गोपालगंज के एमवीआई सुनील कुमार सिंह के मुताबिक जो भी बसें या ट्रक यूपी से बिहार में आते हैं उन सभी गाड़ियों का फिटनेस चेक किया जाता है। सभी गाडियो का चालान चेक किया जाता है। और परमिट भी चेक किया जाता है। परमिट, चालान या फिटनेस सही नहीं होने पर गाडियो पर जुर्माना भी लगाया जाता है।

एमवीआई ने कहा कि बिहार से आने और जाने वाले बसों में सवारियों की जांच की जाती है। क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। यूपी में हुए हादसे के बाद लगातार चेकिंग तेज कर दिया गया है। ताकि भविष्य में ऐसे हादसों में कमी लायी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!