गोपालगंज: नेपाल में हो रही बारिश से हाई अलर्ट, तटबंध किनारे से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू
गोपालगंज: नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण गोपालगंज में हाई अलर्ट जारी किया गया है। गोपालगंज के डीएम अनिमेष कुमार पाराशर ने गंडक नदी के किनारे बसे लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी है। जिला प्रशासन ने गंडक नदी के सभी तत्वों की पर चौकसी बढ़ा दी है। गोपालगंज के सीईओ विजय कुमार सिंह ने आज गठबंधन का जायजा लिया और सुरक्षित होने की बात कही। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी एनके गुप्ता ने सरकारी सूचना जारी करते हुए कहा कि नेपाल की ओर से पानी डिस्चार्ज किया गया है साथ ही और पानी डिस्चार्ज किए जाने की संभावना है जिसको लेकर जारी किया गया।
सीओ विजय कुमार सिंह ने गंडक नदी के किनारे बसे लोगों को लाउडस्पीकर से अलाउंस कर सावधानी बरतने की सलाह दी। साथ ही निचले इलाके में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तत्काल चले जाने की सलाह दी गई है। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ की संभावित खतरा को देखते हुए सभी स्तर पर एहतियात तौर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है। एनडीआरएफ अलर्ट कर दिया गया है।
गोपालगंज में बाढ़ का खतरा 6 प्रखंडों पर मंडरा रहा है। कुचायकोट सदर प्रखंड माझा बरौली सिधवलिया और बैकुंठपुर के करीब 62 ऐसे गांव है जो गंडक नदी के निचले इलाके में बसे हुए हैं इन गांव पर सबसे पहले बाढ़ का पानी प्रवेश करने की संभावना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।