गोपालगंज: बरौली पुलिस ने अपहृत मासूम को 24 घंटे के अंदर सकुशल किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के बढ़ेया मोड़ से शुक्रवार की देर शाम में अपहृत मासूम सत्यम को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मिर्जापुर से बरामद कर लिया। इसके साथ पुलिस ने एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित रिश्ते में देवर- भाभी हैं। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने कई सनसनीखेज खुलासा किए है। जिसको लेकर पुलिस अन्य बिंदुओं पर गहन जांच शुरू कर दी गई है।
बताया जाता है कि बरौली थाने के बढ़ेया मोड़ के पास से कृष्णा कुशवाहा के तीन साल के पुत्र सत्यम कुमार को एक शख्श हर रोज चॉकलेट लाकर देता था। यहां पर बच्चे की मां पारचून की दुकान चलाती थी। बीते 29 जुलाई की शाम में चॉकलेट देने के बहाने ही सत्यम का अपहरण कर लिया गया। इसके बाद अपहृता ने बच्चे को अपनी भाभी के पास मिर्जापुर गांव में लाकर रख दिया जहां से बच्चे को बाहर ले जाकर बेचने की योजना थी। इधर, अगवा बच्चे की मां रेखा देवी ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन की तो मामला अपहरण का निकला। बरौली पुलिस की टीम ने रविवार को छापेमारी कर मिर्जापुर गांव से बच्चा को बरामद कर लिया। इस दौरान सोनबरसा पंचायत के आलापुर गांव के रहनेवाले गरजू यादव के पुत्र अमरजीत यादव और इसी गांव के गुड्डू यादव की पत्नी ललीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने बच्चे को अगवा कर बाहर ले जाकर बेचने की योजना बताई। गिरफ्तार आरोपित रिश्ते में देवर- भाभी हैं।
.