गोपालगंज में पासपोर्ट सेवा केंद्र का केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने किया विधिवत शुभारम्भ
गोपालगंज में भी अब पासपोर्ट सेवा केंद्र का जहा 17 सितम्बर से विधिवत शुभारम्भ हो गया। वही इस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने फीता काटकर और दीप जलाकर किया। वही इस मौके पर स्थानीय जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन सहित एनडीए के कई विधायक और एमएलसी मौजूद रहे।
दरअसल मोदी सरकार ने देश में एक साथ 505 पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की मंजूरी दी थी। इसी कड़ी में गोपालगंज के प्रधान डाकघर परिसर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र का कार्यालय पूर्व में ही बनकर तैयार था। लेकिन इस कार्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी थी। जिसकी वजह से यहाँ पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगो को पटना जाना पड़ता था। बाद में जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने विदेश मंत्री से मुलाकात कर इसे अतिशीघ्र चालू करने की मांग की थी। जिसके बाद 17 सितम्बर को पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इस पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारम्भ कर दिया गया।
इस पासपोर्ट कार्यालय के उद्घाटन से पहले केंद्रीय मंत्री थावे दुर्गा मंदिर पहुचे थे। यहाँ उन्होंने पीएम के दीर्घायु होने की कामना की थी। इसके साथ भाजपा नेताओ ने पीएम के नाम से संकल्प लेकर हवन भी किया और पीएम के सदा उर्जावान रहने की कामना की। अश्विनी चौबे ने कहा की पीएम मोदी के लिए सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोग उनके सुखद की कामना कर रहे है। इसलिए वे भी थावे मंदिर में पीएम के लिए हवन कर रहे है।