गोपालगंज: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने थावे मंदिर में किया पूजा-अर्चना
गोपालगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार के ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायू के लिए मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ 11 पंडितों ने मंत्रोच्चारण के बीच हवन करायी। केंद्रीय मंत्री ने गोपालगंज में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन भी किया।
पूजा करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का आज जन्मदिवस है। इस अवसर पर पूरी दुनिया और देश के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। गोपालगंज की जनता के द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं और सासंद, विधायक और पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत सबलोगों ने मिलकर आज उनकी दीर्घायू की कामना करके जहां माता थावे का पूजन किया वहीं यहां हम लोगों ने उनके नाम से संकल्प लेकर पूजा के साथ-साथ यहां हवन सामग्री के साथ हवन भी किया गया। ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे स्वाहा और मां से आराधना की गयी कि मां प्रधानमंत्री को इतना उर्जावान दो, शक्ति दो ताकि कि देश की सेवा और भी उर्जान्वित होकर के कर सके। उन्होंने कहा कि भरत विश्वगुरु बनें, इसी कामना को लेकर आज हमने पूजा-अर्चना किया।