गोपालगंज: बैकुण्ठपुर प्रखंड मुखिया संघ ने सीओ राकेश कुमार दुबे की प्रतिमा लगाने की उठाई मांग
गोपालगंज के बैकुण्ठपुर प्रखंड मुख्यालय में सीओ राकेश कुमार दुबे की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग प्रखंड मुखिया संघ ने सोमवार को उठाई। 29 मई को भागलपुर से बैकुंठपुर आ रहे सीओ राकेश कुमार दुबे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। घटना से आहत मुखिया संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को अंचल कार्यालय पर शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। शोकसभा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने उन्हें कुशल अधिकारी बताया। सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सीओ राकेश दुबे की आदमकद प्रतिमा प्रखंड मुख्यालय में स्थापित करने की मांग की गई।
मौके पर मुखिया हरिनारायण सिंह, धर्मेंद्र दास, उपेंद्र साह, सुनील सिंह, प्रतिमा देवी, मंजू देवी, शीला देवी, आशा देवी, तारा देवी, सुरेश यादव पैक्स अध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह, राजस्व कर्मचारी सुनील सिंह, जिला परिषद सदस्य दीपक कुमार दीपू सहित कई लोग शामिल थे। थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में एसआई श्रीराम राय, अंगद सिंह, एएसआई राधिका रमण प्रसाद, राजेंद्र कुमार चक्रवर्ती, अविनाश राय, हंसराज कुमार, करण कुमार, कुंदन कुमार सहित कई लोग शामिल थे।