गोपालगंज के उचकागांव में जन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड के उचकागांव पंचायत के उचकागांव, बरगछिया और बिरवट बाजार गांव के लोगों ने जन वितरण प्रणाली के विक्रेता के विरुद्ध धांधली और लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया गया।
मामले में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि उन सभी लाभुकों को पूर्व में जन वितरण प्रणाली के तहत राशन मिलता था। परंतु बाद में डीलर द्वारा नाम कट जाने का बहाना बनाते हुए राशन देना बंद कर दिया गया। काफी दौड़ धूप के बावजूद भी डीलर द्वारा लाभुकों को राशन नहीं दिया गया। वही बायोमैट्रिक सिस्टम लागू हो जाने के बाद डीलर द्वारा बारी बारी से अपने आदमियों को बुलाकर राशन दिया जा रहा है। वहीं अन्य लाभूकों को डीलर द्वारा धोखा में रख कर राशन का गबन किया जा रहा है।
मामले में आक्रोशित लोगों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी एमओ संदीप सौरभ को लिखित आवेदन देकर जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन और राशन कार्ड उपलब्ध कराने और धांधली करने वाले डीलर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है।