गोपालगंज

गोपालगंज के फुलवरिया में मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर आशा एएनएम के साथ हुई बैठक

गोपालगंज के फुलवरिया में आगामी 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली योजना की सफलता हेतु आयोजित मानव श्रृंखला में 76000 हजार लोग हाथ में हाथ मिला कर शामिल होगे। इससे संबंधित एक आवश्यक बैठक सोमवार को स्थानीय प्रखंड के सभागार में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कृष्णा राम ने की। बैठक दो पालियों में किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सभी आशा एएनएम शामिल हुई।

बैठक में सभी आशा कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कृष्णा राम ने कहा कि मानव श्रृंखला का निर्माण जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति शराबबंदी बाल विवाह निषेध को सफल बनाने के लिए किया जा रहा है। जिसके लिए सभी आशा कार्यकर्ता इसको सफल बनाने के लिए पंचायत के विभिन्न गांवों में जाकर मानव श्रृंखला की सफलता के लिए लोगों को जागरुक करेंगे। वही प्रखंड क्षेत्र के सभी नव सृजीत प्राथमिक विद्यालय राजकीय मध्य विद्यालय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगनबाडी केंद्रों के अलावे अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्रा प्रभात फेरी निकालेंगे। इसके अलावे निबंध प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता तथा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर मानव श्रृंखला की सफलता हेतु जागरुकता फैलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हथूआ उचकागांव भोरे पंचदेवरी कुचायकोट प्रखंड के सीमा से पूरे क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के किनारे हाथ में हाथ मिला कर कुल 26 किलोमीटर की दूरी तक सभी सरकारी तथा गैर सरकारी कर्मी खड़ा होगे। इसके लिए पूरे क्षेत्र में प्रचार प्रसार शुरु कर दिया गया है।

बैठक में बीआरपी मनोज कुमार सिंह हेल्थ मैनेजर शैलेंद्र कुमार प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक सुनील कुमार प्रधान लिपिक नगीना राम रविंद्र सिंह सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!