गोपालगंज पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, बिहार में बढ़ते अपराध एवं विधि व्यवस्था पर जताई चिंता
हाल के दिनों में बिहार की जो परिस्थिति है. वह कही न कही चिंता का विषय है. पिछले दिनों बिहार में महिलाओ के साथ अत्याचार की घटनाये बढ़ी है. बिहार में गिरती हुई विधि व्यवस्था, बढती मॉब लिंचिंग की घटनाये, भेदभाव सभी ये गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है. ये बाते कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोकब कादरी ने गोपालगंज में कही.
प्रदेश अध्यक्ष सोमवार की शाम गोपालगंज के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा की बिहार में बीजेपी के साथ सबसे जदयू की सरकार बनी है. तब से सामंजस्य की कमी है. बीजेपी और जदयू के द्वंद में प्रशासनिक अधिकारी बंटे हुए दिखते है. जिसका असर बिहार की जनता पर पड़ रहा है. अब बिहार का नारा बदल गया है. बिहार में अपराध है. नीतीश कुमार लाचार है. इन्ही सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की जिलास्तर पर कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर रहे है. हर बूथ पर कम से कम 10 सदस्य बने. हर पंचायत में कम से कम 25 परिवारों को जोड़कर उनकी समस्याओ का हल करे और शक्ति एप्प के जरिये आम जनता और कार्यकर्त्ता सीधे राहुल गाँधी से संवाद क्र सकेंगे.
इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए.