गोपालगंज के चैनपट्टी में ज़मीनी विवाद में विधवा महिला समेत दो मासूम बच्चो की हुई जमकर पिटाई
गोपालगंज नगर थाना के चैनपट्टी गाँव में ज़मीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित दो मासूम बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों का ईलाज़ सदर अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है की उर्मिला देवी पति- स्व० चनेशर साह अपने खेत में खादर फेकने गई थी। उसी क्रम में नगेंद्र साह ने खेत में खादर फेकने से मना किया। जिसको लेकर उर्मिला देवी ने पूछा कि मैं अपने खेत में खादर क्यों नही फेकू। उसके बाद से नगेन्द्र साह और उनके लड़कों ने उर्मिला देवी और उनके दो मासूम बच्चो की पिटाई शुरू कर दी। आस परोस के ग्रामीणों ने जैसे तैसे करके उर्मिला देवी और उनके बच्चो को नागेन्द्र साह से बचाव किया और सदर अस्पताल लाया। जहाँ पर सदर अस्पताल में एक सुई देकर घर जाने को कहा। जब उर्मिला देवी ने कहा कि मुझे उनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ कराना है। तब सदर अस्पताल के डॉक्टरो ने बिना पर्ची बनाए उन्हें सलाह दे रहे है कि पहले नगर थाना में जाकर महिला थाना में एफआईआर दर्ज़ करा कर आइए। उसके बाद से यहा ईलाज़ होगा। सदर अस्पताल में उपस्थित दरोगा के पास जब गई तो उन्होंने कहा कि पहले पर्ची लाइए। फिर उसके बाद फ़र्दबयान लिखूँगा।