गोपालगंज में बिजली बिल के दर्द से राहत दिलाने में लोक शिकायत काफी कारगर हुई साबित
गोपालगंज: बिजली बिल के दर्द से राहत दिलाने में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम काफी कारगर साबित हो रहा है।
नगर थाना के सौराव गांव के सतीश साह ने खपत से अधिक बिजली बिल भेजने का आरोप बिजली कंपनी पर लगाया। दर्ज शिकायत में उन्होंने कहा कंपनी के द्वारा 43,116 रुपया का बिल भेजा गया है, जो गलत है। इसका सुधार कराया जाय, ताकि बकाया बिजली बिल को जमा किया जा सके। जिस मामले की सुनवाई अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महम्मद इरफान आलम ने की। सुनवाई के क्रम में बिजली कंपनी के सहायक अभियंता के द्वारा गलत बिल का सुधार किया गया। सुधार के बाद महज 5,662 रुपया का बिल दिया गया।
वहीं बरौली थाना के कहला हजारी गांव के नथुनी साह ने भी बिजली बिल में सुधार को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी। बिजली बिल के 68,790 रुपये की राशि सुधार के बाद 19,583 रुपये हो गया। इस प्रकार बिजली बिल के दर्द से कराह रहे लोगों को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के द्वारा न्याय दिलाया गया है। लोगो को जहां 20 से 30 फीसदी राशि जमा कर बिजली कंपनी के ऋण से मुक्ति मिल गयी। वहीं बिजली कंपनी को भी चार से छह वर्षो से बकाया राजस्व की वसूली भी हो गयी।