गोपालगंज

गोपालगंज में पोल्ट्री फार्म के संचालक की बड़ी लापरवाही, सैकड़ो मरी हुई मुर्गियो को नदी में फेका

गोपालगंज में पोल्ट्री फार्म के संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहाँ पोल्ट्री फार्म में अज्ञात बीमारी से जहा सैकड़ो मुर्गियां मर गयी। वही मरी हुई इन मुर्गियो को मिटटी में दफ़नाने के बजाये फार्म संचालक ने यूही लावारिस फेक दिया। फेकी गयी मुर्गियो की यह तस्वीर मांझागढ़ के भैसही गाँव की है। जहा आवाज़ टाइम्स के एक दर्शक ने यह विडियो आवाज़ टाइम्स को उपलब्ध करायी है। इस विडियो में साफ़ देखा जा सकता है की गाँव के बाहर नदी में सैकड़ो की संख्या में मृत मुर्गिया लावारिस फेकी हुई है। इन मुर्गियो को यू ही नदी में सड़ने के लिए फेक दिया गया है।

स्थानीय युवक राजेंद्र यादव के मुताबिक मांझागढ़ थानाक्षेत्र के भैसही गाँव के बाहर चितरंजन सिंह का मुर्गी फार्म है। यहाँ अज्ञात बीमारी से करीब दो सौ से तीन सौ मुर्गिया अचानक मर गयी है। जिसमे से करीब डेढ़ सौ मुर्गियो को यू ही गाँव के बाहर नदी, नाले में लावारिस फेक दिया गया है। मरी हुई मुर्गियो के लावारिस फेके जाने से बीमारी की आशंका बनी हुई है। वही इन मुर्गियो से मक्खियाँ का आतंक भी बढ़ गया है। ग्रामीणों ने इस विडिओ को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है और जिला प्रशासन से मृत मुर्गियो का सैंपल लेकर उसकी जांच की मांग की है और इसके साथ ही दोषी मुर्गी फार्म संचालक के खिलाफ कारवाई की मांग की है।

बरहाल मुर्गियो के लावारिस फेके जाने से बीमारी की आशंका तो बढ़ ही गयी है। इसके साथ ही ग्रामीण भी खुद को किसी अज्ञात बीमारी से खुद असुरक्षित महसूस कर रहे है। बता दे की देश में ऐसे ही कोरोना के संक्रमण को लेकर एक दहशत का माहौल है और ऐसे वक़्त में जब लोगो को सावधान रहने की हिदायत दी जा रही है। तब मुर्गी संचालको की ऐसी लापरवाही किसी बड़ी बीमारी को न्यौता दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!