गोपालगंज डीएम अरशद अज़ीज़ और एसपी मनोज तिवारी ने देर रात पुरे शहर का किया औचक निरिक्षण
गोपालगंज: कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी की 21 दिनों की लॉकडाउन की घोषणा के बाद डीएम और एसपी ने देर रात पुरे शहर का जहा औचक निरिक्षण किया। वही इस दौरान डीएम और एसपी ने सडको पर घूम रहे बाइक चालको और कार चालको के ऊपर जमकर लाठियां भांजी। इस मौके पर डीएम एसपी के अलावा सदर एसडीएम और सदर एसडीपीओ भी मौके पर मौजूद थे।
दरअसल पीएम ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश में अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा की है। इसका मतलब अब लोग अब अपने घरो में कैद रहेंगे। वे बेवजह घर से बाहर नहीं जायेंगे। किसी भी तरह का सार्वजनिक सभा या समुदाय में इकठ्ठा नहीं होंगे। एक दूसरे से संपर्क में नहीं आयेंगे। ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसी की घोषणा के बाद डीएम अरशद अजीज और एसपी मनोज कुमार तिवारी ने शहर के अरार मोड़, घोष चौक, अम्बेडकर चौक, जंगलिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, मौनिया चौक होते हुए जादोपुर चौक पहुचे। जगह जगह डीएम ने सडको पर घूम रहे बाइक चालको की जमकर पिटाई करवाई। जबकि कुछ लोग ऑटो और कार से भी इधर उधर घूम रहे थे। उन्हें भी समूह में नहीं रहने की सलाह दी गयी।
दरअसल पीएम की घोषणा के बाद ही शहर की किराना दुकानों से लेकर सब्जी की दुकानों पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गयी थी। लोग अपने घर के सामान की खरीदारी के लिए दुकानों पर पहुचने लगे थे। जिसकी वजह से दुकानों पर लोगो का जमावड़ा हो गया था। इसी की सुचना के बाद डीएम एसपी ने भारी फ़ोर्स के साथ दुकानों का निरिक्षण किया और लोगो से धैर्य के साथ रहने और खरीदारी करने की सलाह दी।
डीएम ने कहा की रोजाना निर्धारित समय पर किराना, मेडिसिन, सब्जी और फल की दुकाने खुलेंगी और लोगो को किसी भी तरह कि सामान का किल्लत नहीं होगा। इसलिए रोज घर के उपयोग में होने वाले सामानों को बेवजह इकठ्ठा न करे। उन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी।