गोपालगंज में दहेज के लिए प्रताड़ित महिला ने लगायी सीजेएम से न्याय की गुहार
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रेवतीथ गाँव निवासी रवेया खातून नामक महिला ने दहेज के लिए प्रताड़ित हो न्यायालय में जाकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रेवतीया गाँव निवासी राबेया खातून की शादी वर्ष 2013 में मुस्लिम रीती-रिवाज के साथ अपने छमता से ज्यादा उपहार देकर उसके माता-पिता ने रेवतिथ गाँव के निवासी सलीम के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल जाने पर मोटरसाइकिल नहीं लाने का आरोप लगाकर उसके पति व ससुराल के लोगों ने प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। फिर मांग पूरी नहीं होने पर राबेया खातून को ससुराल वालों ने मार-पिट कर एवं उसके सारे कपडे व उसके घर से मिले जेवरातों को उससे छीन कर घर से बहार निकाल दिया।
इस संबंध में राबेया खातून न्यायालय पहुँच सीजेएम के इन्साफ की गुहार लगाई है. राबेया खातून ने बताया की उसके ससुराल में उसके सास, ससुर, पति, भैसुर व उसकी पत्नी सहित पांच लोग उसको प्रतारित करते थे. सीजेएम से उसने सभी पर क़ानूनी करवाई करने का आग्रह किया है. सीजेएम के निर्देशानुसार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।