गोपालगंज

गोपालगंज: डॉ० राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रांगण में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

गोपालगंज: हथुआ स्थित डॉ० राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रांगण में बिहार के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया गया। जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को पौधा देकर स्वागत किया गया एवं छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। बारी-बारी से सभी पदाधिकारियों द्वारा छात्रों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सरकार की चल रही छात्र कल्याणकारी योजनाओं को बारी-बारी से बताया गया। उन्होंने कहा बच्चे जब जन्म लेते हैं तब से ही सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ उन्हें मिलने लगता है। सदर अस्पताल की सभी सुविधाओं के बारे में बताया गया। आंगनबाड़ी केंद्र में चल रही योजनाओं के बारे में बताया गया। बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में जहां बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ पौष्टिक आहार देने का प्रावधान है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जाने वाली कार्यक्रम जैसे नियमित टीकाकरण, पल्स पोलियो अभियान, विटामिन ए अभियान, डवर्मिंग डे बाल हृदय योजना, नि:शुल्क रक्त की सुविधा इत्यादि हैं। शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप मिशन दक्ष एवं स्मार्ट क्लास इत्यादि हैं। अंत में जिला पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों में वह क्षमता होती है जो किसी भी ऊंचाई को छू सकते हैं बच्चों के लिए सही मार्गदर्शन देने का आग्रह अभिभावकों से किया गया। अभिभावकों से योजनाओं के विषय में और बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!