गोपालगंज: गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु जिला समाहरणालय सभा कक्ष में हुई बैठक
गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभा कक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा इस संबंध में 3 जनवरी 2024 को आहूत परामर्शदातृ समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गयी। कार्यक्रम की अंतिम रुपरेखा भी तय कर दी गयी है।
26 जनवरी 2024 के प्रातः काल में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा गोपालगंज शहर के प्रमुख मार्गों पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी को ठंड को देखते हुए विशेष ऐतिहातन कदम के साथ प्रभात फेरी निकलवाने को निर्देश दिया गया है। इस दौरान सिविल सर्जन को चिकित्सा सुविधा के साथ एंबुलेंस तैयार रखने का भी निर्देश दिया गया। सुगम यातायात की व्यवस्था सदर अनुमंडल पदाधिकारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि झंडोतोलन का मुख्य कार्यक्रम स्थल मिंज स्टेडियम में जिला के प्रभारी मंत्री के द्वारा 09:00 बजे पूर्वाह्न में झंडोतोलन किया जाएगा। मिंज स्टेडियम अवस्थित मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के द्वारा झांकी का प्रदर्शन एवं पुलिस के विभिन्न प्लाटूनों के द्वारा परेड का प्रदर्शन किया जाएगा।
जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को मिंज स्टेडियम में बैरिकेडिंग के साथ-साथ रंग-रोगन को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बताया गया कि गोपालगंज नगर परिषद् के द्वारा शहर कि विभिन्न चौक-चैराहों पर अवस्थित महापूरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन करवाया जाएगा। पुलिस परेड में डी.ए.पी. पुरुष एवं महिला प्लाटून के साथ गृह रक्षा वाहिनी एवं स्काउट गाइड के द्वारा हिस्सा लिया जाएगा। कुल बारह विभागों के द्वारा झांकी निकालने की स्वीकृति दी गयी। इसमें शिक्षा विभाग, डी.आर.डी.ए., स्वास्थ्य, आई.सी.डी.एस., कृषि, आत्मा, मद्य निषेद्य विभाग, जीविका, पी.एच.ई. डी, जिला उद्योग केन्द्र, परिवहन, नियोजन एवं डी.आर.सी.सी शामिल है।
मिंज स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन गोपालगंज के फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। आमंत्रण पत्र भेजने की जिम्मेवारी जिला नजारत शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को दी गयी है। संध्याकाल में आहूत सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी को राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम कराने का निदेश दिया गया है।