गोपालगंज में टूरिस्ट बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, चालक सहित तीन कारोबारी गिरफ्तार
गोपालगंज उत्पाद विभाग को आज उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली। जब यात्रिओ से भरी टूरिस्ट बस से उत्पाद विभाग ने 100 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया। जब्त शराब की कीमत करीब 20 से 25 लाख रूपये है। जबकि इस मामले में तीन धंधेबाजो को गिरफ्तार किया गया है। यह कारवाई उत्पाद विभाग के द्वारा बलथारी चेकपोस्ट पर यूपी सीमा के समीप की गयी है।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया की हरियाणा के सोनीपत से टूरिस्ट बस में एक सौ कार्टन छुपाकर बिहार के मुजफ्फरपुर में लायी जा रही थी। शराब की यह बड़ी खेप बस में गुप्त तहखाने में रखे गए थे। दरअसल बस में दो सीट के बीच में खाली जगह को तहखाना के रूप में बनाया गया था। जिसमे 100 कार्टन व्हिस्की शराब छुपाकर रखी गयी थी। किसी को शक न हो इसके लिए खाली जगह पर यात्रिओ के भरे बैग रख दिए गए थे। लेकिन उत्पाद विभाग को गुप्त मिलते ही जब ट्रैवलर बस की चेकिंग की गयी तो पहले किसी को कोई जानकारी नहीं मिली। लेकिन जब की गहन और सघन तलाशी ली गयी तब तहखाने से शराब की बरामदगी की गयी। इस मामले में बस के ड्राईवर आबिद अली, इरशाद और शाहिद को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी हरियाणा के बागपत के रहने वाले है। शराब की यह खेप मुजफ्फरपुर में जाने थी। लेकिन जब्त कर लिया गया।
बताया जाता है की शराब की तस्करी का यह गोरखधंधा कई महीने से चल रहा था। लेकिन अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर थे। उत्पाद अधीक्षक के मुताबिक शराब की यह खेप करीब 20 से 25 लाख की है। जिसे सप्लाई करने से पहले ही जब्त कर लिया गया है।