गोपालगंज

गोपालगंज: पंचायत भवन पर गोल्डन कार्ड बनवाने पहुचे आक्रोशित लाभुक ने जमकर किया हंगामा

गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के महुअवां पंचायत भवन पर गोल्डन कार्ड बनवाने पहुचे लाभुकों ने देखा कि वहां कार्ड बनाने के लिए कार्यपालक सहायक या अन्य कोई कर्मी मौजूद नहीं है तो कई घंटे इंतजार के बाद लाभुकों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित लाभुक ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण पंचायत भवन पर अफरा-तफरी मच गयी। लाभुक ने नारेबाजी करना भी शुरू कर दिये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया विंध्याचल राम के समझाने तथा पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद किसी तरह लाभुक शांत हुए।

दरअसल विभाग के निर्देशानुसार शनिवार व रविवार को महुअवा पंचायत भवन पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभुकों का गोल्डन कार्ड बनना था। इसके लिए वहां कार्यपालक सहायक अनिल कुमार पासवान की ड्यूटी लगायी गयी थी। शनिवार को निर्धारित समय पर लाभुक पंचायत भवन पर पहुंच गये। एक बजे तक इंतजार के बाद जब वहां कोई नहीं पहुंचा, तो लाभुक आक्रोशित हो उठे तथा हंगामा करने लगे। लाभुकों का आरोप था कि यहां कार्यरत कर्मियों की मनमानी के कारण न तो कोई काम समय से हो पाता है और न ही सरकारी योजनाओं का लाभ ही समय से मिल पाता है। लाभुक विभाग के पदाधिकारियों पर भी लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। स्थानीय मुखिया ने लाभुकों को काफी समझाया तथा पदाधिकारियों से फोन पर बात करायी। पदाधिकारियों द्वारा शीघ्र कार्ड बनवाये जाने का काम शुरू कराने का आश्वासन दिये जाने के बाद मामला शांत हुआ।

वही विशाल सिंह जेएसएस, पंचदेवरी ने बताया कि कार्यपालक सहायक के वहां पहुंचने में देर हो गयी.इस वजह से लोग आक्रोशित हो उठे। वहां व्यवस्था कर दी गयी है। गोल्डन कार्ड बनने का काम शुरू करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!