गोपालगंज के पंचदेवरी में मेनू के अनुसार भोजन नही मिलने पर विद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारवां में शनिवार को एमडीएम में फल नहीं मिलने पर आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण शिक्षण कार्य भी कुछ देर के लिए बाधित हो गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं का आरोप था कि मेनू के अनुसार बुधवार व शनिवार को एमडीएम के साथ मौसमी फल दिये जाने हैं, जो अक्सर नहीं मिलता है। साफ-सफाई नहीं रहती है। शौचालय उपयोग के लायक नहीं है। उसकी भी साफ-सफाई नहीं करायी जाती है। वहां हमेशा गंदगी पसरी रहती है। स्कूल के छात्रों का कहना था कि एमडीएम की राशि में घोटाला किया जा रहा है। मानक के अनुसार सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
हंगामे के समय हेडमास्टर रवींद्र राम किसी विभागीय कार्य से बाहर थे। विद्यालय के अन्य शिक्षकों तथा आस-पास के बुद्धजीवियों द्वारा छात्र-छात्राओं को समझाने के बाद मामला शांत हुआ। इस संबंध में हेडमास्टर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद था।
एमडीएम बीआरपी सुनील राय ने बताया कि उमवि बारवां में छात्र-छात्राओं को एमडीएम के साथ फल नहीं दिये जाने की सूचना मिली है। जांच के बाद सही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी।