गोपालगंज: बैकुंठपुर में नामांकन प्रक्रिया समाप्त, 653 पदों के लिए 2779 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
गोपालगंज: अंतिम चरण के तहत 12 दिसंबर को बैकुंठपुर प्रखंड के 22 पंचायतों में होने वाली चुनाव को लेकर कुल 2779 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मुखिया पद के लिए 22, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 29, सरपंच पद के लिए 22, ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए 290 तथा वार्ड सदस्य पद के लिए 290 सहित कुल 653 पदों के लिए 2779 नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है। जिला परिषद सदस्य के तीन सीटों के लिए दो दर्जन से अधिक नामांकन अनुमंडल कार्यालय गोपालगंज में दाखिल किए गए हैं।
आरओ ने बताया कि बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन देर शाम तक नामांकन का सिलसिला चला। चमनपुरा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पूर्व मुखिया अनीता यादव, दिघवा दुबौली उत्तर पंचायत से मुखिया पद के लिए पूर्व प्रमुख सुरजी देवी सहित कई प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 27 नवंबर को की जाएगी। 29 नवंबर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। 29 नवंबर को ही प्रत्याशियों के बीच सिंबल का आवंटन किया जाएगा। प्रखंड निर्वाचन कोषांग में संवीक्षा को लेकर गुरुवार को चुनाव कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।