गोपालगंज: जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ ने की प्रखंड स्तरीय बैठक में सभी विभागों की समीक्षा
गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के सभागार भवन में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में आयोजित बैठक में बीडीओ ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सीओ, मनरेगा पीओ, जेई, पंचायत सचिव, सीआई, कर्मचारी, आवास सहायक, स्वच्छता के बीसी सहित सभी विकासमित्र शामिल हुए। इस दौरान सभी विभागों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। साथ हीं समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कार्यान्वित हो रहे सभी योजनाओं को संबंधित विभाग के कर्मी व पदाधिकारी समय से पूरा करें। कार्यो में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मौके पर अंचल पदाधिकारी आदित्य शंकर, मनरेगा पीओ राजीव रंजन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रमन कुमार, सीआई सतेंद्र सिंह, प्रखंड नाजिर वीरेश कुमार यादव, पंचायत पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव सभी विकास मित्र मौजूद थे।