गोपालगंज: बाइक चालक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर पड़े, दुर्घटना में दंपति बुरी तरह घायल
गोपालगंज में कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी-बथुआ मुख्य मार्ग पर जीतन मोड़ के समीप एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिर पड़े। जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पंचदेवरी पीकेट प्रभारी रियाज हुसैन पुलिस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल दंपति को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ जख्मी दंपती को डाक्टरों ने रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी पिंटू गुप्ता अपनी पत्नी अनीता देवी के साथ यूपी के गोरखपुर किसी काम से गए हुए थे। वापस लौटने के क्रम में रविवार की देर शाम पंचदेवरी प्रखंड के जीतर मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई। जिसमें दोनों लोग गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे टिकट प्रभारी रियाज हुसैन ने घायल दंपतियों को अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया।