गोपालगंज में युवा राजद ने दिया धरना, सीबीआई पर गलत तरीके से लालू को फ़साने का लगाया आरोप
गोपालगंज में युवा राजद के बैनर तले सैकड़ो राजद कार्यकर्ताओ ने शहर के अम्बेडकर चौक पर धरना दिया. धरना के माध्यम से केंद्र सरकार और सीबीआई पर जमकर भड़ास निकाली. राजद जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रियाजुल हक़ राजू के नेतृत्व के सैकड़ो युवा राजद के कार्यकर्ता इस एक दिवसीय धरना में शामिल हुए. धरना पर बैठने से पूर्व पार्टी नेताओ ने शहर में केंद्र सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ जुलुस निकाला और जमकर नारेबाजी की.
पूर्व विधायक रियाजुल हक़ राजू ने बताया कि सीबीआई के एक अधिकारी ने बयान दिया था की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को केंद्र सरकार के इशारे पर फंसाया गया हुई और झूठा मुकदमा किया गया है. इसलिए केंद्र सरकार लालू यादव के खिलाफ किये झूठे मुकदमे वापस ले और देश की जनता से माफ़ी मांगे.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष के अलावा युवा राजद के जिलाध्यक्ष, पार्टी के जिला महासचिव और कई वरीय कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे.