गोपालगंज बना बिहार का पहला जिला, 234 पंचायतो में आज से आरटीपीएस काउंटर का शुरू होगा संचालन
गोपालगंज की सभी 234 पंचायतो में सामुदायिक या पंचायत सरकार भवनों पर आज गुरुवार से आरटीपीएस काउंटर का संचालन शुरू होगा. इससे ग्रामीणों को जरुरी कागजात बनवाने के लिए प्रखंड व जिला मुख्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. ग्रामीणों को सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए जिले के सभी पंचायतो में एक साथ आज 27 दिसम्बर से आरटीपीएस काउंटर खोलने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी काउंटरों पर कार्यपालक सहायक या तकनिकी कर्मी तैनात रहेंगे. काउंटरों के लिए कम्पूटर, इन्टरनेट व अन्य संसाधन उपलब्ध करा दिए गए है. काउंटरों के सफल संचालन के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गयी है. पंचायतो के सम्बंधित ग्रामीण काउंटर पर आकर ऑनलाइन सेवाओं के लिए आवेदन जमा कर सकते है. सभी आवेदनों का ससमय निष्पादन भी किया जा सकेगा.
डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि पहली बार पंचायतो में आरटीपीएस काउंटर खुलने से ग्रामीणों को सहूलियत होगी. डीएम ने कहा की लोक सेवाओ के अधिकार अधिनियम के तहत सारे पंचायतो में एक साथ काउंटर खोलने का शुभारम्भ किया जायेगा. इस काउंटर पर जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उन्हें अब प्रखंड मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा. दाखिल ख़ारिज कराने से लेकर हर आवेदन के लिए अब उन्हें पंचायतो में जकार्त आवेदन करना होगा. यह अपने आप में एक बड़ा कदम है. जो राज्य सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह आने वाले दिनों में एक मिल का पत्थर साबित होगा.