गोपालगंज: नशा पर पूर्ण विराम के लिए जागरूकता रथ पहुंचा उचकागांव, नशा नहीं करने की अपील
गोपालगंज: नशा पर पूर्ण विराम लगाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उसी कड़ी में लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ निकाला जा रहा है। यह रथ घूम-घूमकर लोगों को जागरूक करेगा। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक एवं कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसी दौरान नशा मुक्ति जागरूकता रथ उचकागांव थाना परिसर पहुंचा। इसके बाद थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद के नेतृत्व में नशा मुक्ति जन जागरूकता रथ के माध्यम से थाना क्षेत्र के लोगों को शराब व नशीले पदार्थों से दूर रहने को जागरूक करने के लिए थाना क्षेत्र के बैरिया दूर्ग पंचायत के करीब आधा दर्जन गांवों में रथ घुमा कर लोगों को एलईडी स्क्रीन पर नशा मुक्ति आधारित फिल्म दिखायी गयी।
थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने कहा कि नशा व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से बुरी तरह से प्रभावित करता है। नशे की स्थिति में लोग सही और गलत की पहचान नहीं कर पाते हैं। जिस कारण समाज में कई तरह की अनैतिक घटनाएं होती हैं। उन्होंने कहा की सिर्फ कानून के सहारे नशा मुक्त समाज नहीं बनाया जा सकता है। इसके लिए पूरे समाज को जागरूक होकर इसके खिलाफ जंग लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि नशा पर रोक लगाने के लिए जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।