गोपालगंज के कटेया में सडक दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत, साइकिल सवार हुआ घायल
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के कटेया-भोरे मुख्य मार्ग पर धनौती गांव के समीप शनिवार की शाम बोलेरो, बाइक और साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही साइकिल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बोलेरो का चालक गाड़ी लेकर मौके से फ़रार हो गया।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के परुवध गांव निवास स्वर्गीय रघुनाथ यादव का 27 वर्षीय पुत्र कलाधर यादव रविवार के दिन कटेया बाजार में घर के सामान की खरीदारी के लिए आया हुआ था। सामान खरीदने के बाद घर वापस लौटने के क्रम में धनौती गांव के सामने उसकी बाइक की टक्कर भोरे की तरफ से आ रही बोलेरो से हो गई। जिसमें कलाधर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। वही बगल से गुजर रहे पड़रिया गांव निवासी 42 वर्षीय शारदा भगत भी घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लाया गया। जहां डॉक्टरों ने कलाधर यादव को मृत घोषित कर दिया एवं शारदा भगत का इलाज जारी है।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते हीं परिजनों में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी बार-बार अचेत हो जा रही है। होश में आने पर अपने पति को ढूंढ रही है। कलाधर यादव अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी अभी बीते फरवरी महीने में ही हुई थी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया।