गोपालगंज में किशोरी कि शादी की नियत से किया गया अगवा, 3 लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नियत से एक किशोरी को अगवा कर लिया गया है. घटना को ले कर अपहृत किशोरी की मां ने थाने में शिकायत की है.
पीड़ित मां ने पुलिस को बताया है कि 18 अक्टूबर की शाम उसकी गांव के पुरब टहलने गयीथी. काफी समय बीत गया लेकिन वो टहल कर नहीं लौटी तो घर के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. काफी देर तक पता नहीं चला. किशोरी के घर नहीं आने पर परिजनों ने आसपास के नाते रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों से किशोरी के बारे में पूछताछ शुरू की. लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला .थक हार परिजन थाने पहुंचे. पीडित मां ने पुलिस को यह भी बताया है कि खोजबीन के दौरान ही उसे जानकारी मिली की गांव के ही तीन लोगों ने मिलकर शादी के नियत से उसकी नाबालिक लड़की को अगवा कर लिया है. जिसके बाद मां थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत की. मामले में नरकटिया गांव के लक्की कुमार, विकास कुमार तथा दीपक कुमार को नामजद आरोपी बना कर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.