गोपालगंज के युवक का यूपी में हुई हत्या, घर पर शव लेकर आये दो बदमाशो को ग्रामीणों ने धर दबोचा
यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुही में एक अस्पताल में कम्पाउंडर के रूप में काम कर रहे के एक युवक की हत्या कर दी गई तथा शव उसके गांव कुचायकोट थाना के ढोढवालिया गांव लाने के दौरान ग्रामीणों ने स्विफ्ट कार के साथ पकड़ कर दो लोगो को पुलिस के हवाले कर दिया. वही कुचायकोट पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि हिरासत में लिए गये दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना के ढोढवालिया गांव निवासी अवध किशोर चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार यादव यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुही रोड़ में स्थित नारायणी अस्पताल में कम्पाउंडर का काम लगभग चार वर्षो से करता था. रविवार की देर रात बदमाशों ने इसकी हत्या कर दी और शव सुबह लेकर उसके पैतृक गांव के समीप स्थित भोपतापुर गांव पंहुचे. जहां उनके द्वारा अभी शव उतारे जाने की कोशिश की जा रही थी तभी ग्रामीणों ने उन दोंनो को पकड़ लिया तथा पुलिस को सूचना दी. मौके पर पंहुची पुलिस ने शव लेकर आये उसी जिले के तुर्कपट्टी महुअवा थाना के खलवा पट्टी गांव निवासी परमेश्वर गुप्ता तथा सेवरही थाना के तमकुही गांव निवासी सुरेन्द्र शर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया तथा कुचायकोट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक अनिल कुमार यादव बीते चार वर्षो पूर्व से तमकुही के नारायणी अस्पताल में करता था.परिजन या पुलिस अभी उसके हत्या के कारण स्पष्ट नहीं कर सके है.
गौरतलब हो कि अस्पताल में पंहुचे शव के गले में काला दाग का निशान आगे कम और पीछे कुछ ज्यादा ही पाया गया है.वही शव के मुंह से खून भी निकलते हुए पाया गया है.जिसे देख कर यह प्रतीत होता है कि युवक हत्या गला दबाकर की गई है.बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा.