गोपालगंज

गोपालगंज: राजद ने भाजपा के वर्चुअल रैली के विरोध में आज पूरे जिले में गरीब अधिकार दिवस मनाया

गोपालगंज: राजद ने भाजपा के वर्चुअल रैली के विरोध में आज पूरे जिले में गरीब अधिकार दिवस मनाया। राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अलग अलग जगहों पर थाली कटोरा बजा कर राज्य सरकार के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया।
इस क्रम में आज राजद के प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू ने अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रवासी मजदूरों के थाली बजा कर अपना विरोध प्रकट किया।

इस अवसर पर रेयाजुल हक राजू ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी आज वर्चुअल रैली का आयोजन कर रही है। जबकि पूरा बिहार कोरोना से परेशान है। रेयाजुल हक राजू ने बिहार सरकार को मजदूर विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार ने पहले शिक्षकों और छात्रों पर लाठियां बरसाई इसके बाद किसानों और बेरोजगारों को लाठियों का निशाना बनाया गया अब मुसीबत के समय अपने गृह राज्य लौटे हमारे बिहारी श्रमिक भाईयों पर लाठियां चलवाईं जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि मज़दूर, किसान, गरीब व नौजवान विरोधी बिहार सरकार के विरुद्ध आज सभी बिहारवासी और मजदूर भाइयों ने थाली कटोरा बजा कर अपना विरोध दर्ज किया है।

राजद के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा ने भी मजीरवा कला स्थित अपने आवास पर समर्थकों और मजदूरों के साथ थाली बजा कर अपना विरोध प्रकट किया।

इस अवसर पर राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो, राजद उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय, युवा राजद के प्रदेश सचिव गुफरान रशीद मिंटू, पार्टी प्रवक्ता नसीम अनवर, मदन महतो तथा बाहर से आये बिहारी मजदूर राम बाबू राम, विकाश मांझी, अर्जुन महतो आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!