गोपालगंज

गोपालगंज: दो वारंटी, तीन शराबी, एक हरिजन उत्पीड़न तथा एक चोरी सहित सात आरोपी गिरफ्तार

गोपालगंज के विजयीपुर पुलिस ने अलग-अलग गांव से छापा मारकर दो वारंटी जिसमें एक स्थानीय थाने के मठिया गांव का फिरोज है तथा दूसरा धोबवल गांव का गुलाब चौहान है। 3 शराबियों में बभनौली गांव का अनिल राजभर तथा दूसरा इसी गांव का ओमप्रकाश राजभर है। तीसरा बसहा गांव का ध्रुप राम है। तीनों को नवतन मोड़ से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे यूपी की ओर से झूमते हुए नशे में विजयीपुर की तरफ आ रहे थे। तीनों को मंगलवार की शाम को ही गिरफ्तार किया गया। स्थानीय सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल चेक अप कराया गया जहां शराब सेवन करने की पुष्टि हुई है। शराब उत्पाद अधिनियम व 2016 में शराब पीने, बेचने, रखने के लगे कानून के तहत बुधवार की सुबह जेल भेज दिया गया। वही हरिजन उत्पीड़न मामले में लंबे समय से फरार चल रहे उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के महुई गांव से सत्येंद्र सिंह तथा चोरी के अभियुक्त स्वर्गीय झुनखूनदास के लड़के ओम प्रकाश दुबे को उसके आवास माडरखास से गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को बुधवार की सुबह गोपालगंज न्यायालय भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!