गोपालगंज: थावे डायट में डीपीओ द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों के इंडक्शन प्रशिक्षण का किया गया निरीक्षण
गोपालगंज: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) थावे में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए एससीईआरटी द्वारा संचालित इंडक्शन प्रशिक्षण का निरीक्षण डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान, राजकुमार एवं डीपीओ माध्यमिक शिक्षा, बृजेश कुमार के द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में नवनियुक्त शिक्षकों की उपस्थिति एवं भोजन के साथ साथ उनके आवासन के व्यवस्था की भी जांच की गई। जांच के क्रम में उन्होंने नवनीत शिक्षकों से भी उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली तथा भोजन नाश्ता के बारे में भी फीडबैक लिया।
इस अवसर पर उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में डाइट के व्याख्याताओं के द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
इस प्रशिक्षण में दोनों डीपीओ के द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को अपने अनुभव के बारे में भी बताया गया। तथा इस पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण लेने का आग्रह किया। डायट प्राचार्य के द्वारा इस प्रशिक्षण में उपलब्ध कराए गए संसाधनों एवं व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी व्याख्याता एवं कर्मी मौजूद थे।