गोपालगंज: कुचायकोट में तस्करी कर लाये जा रहे 8 पशुओं से लदा पिकअप जप्त, 3 तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज: मंगलवार की सुबह कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा ओवर ब्रिज के पास उत्पाद विभाग की टीम ने तस्करी कर लाये जा रहे एक पिकअप से 8 पशुओं को बरामद किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पिकअप के चालक समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।उत्पाद टीम ने बरामद पशु और गिरफ्तार युवकों को अग्रतर कार्रवाई हेतु कुचायकोट पुलिस को सौंप दिया। कुचायकोट पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बलथरी चेकपोस्ट की उत्पाद विभाग की एक टीम अवर निरीक्षक सुजीत कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र भ्रमण पर इस दौरान एनएच 27 पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा ओवरब्रिज के पास उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक संदिग्ध पिकअप को रोककर उत्पाद टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो पिक अप पर 8 पशुओं को बरामद किया गया। इस कार्रवाई के दौरान उत्पाद टीम ने पिकअप सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया ।उत्पाद टीम ने अग्रतर करवाई हेतु पिकअप तस्करों को बरामद पशुओं के साथ कुचायकोट पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित गोपालपुर थाना क्षेत्र के आहिरौली दुबौली तकिया टोला गांव निवासी शौकत अली का पुत्र एहसान अली,सैमुल शाह का पुत्र परवेज आलम और महमूद शाह का पुत्र नसीब अली बताए जाते हैं । विदित हो कि पिकअप सवार पशु तस्करों का पीछा कर इसी अहिरौली दुबौली तकिया टोला गांव पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। जिसमें उत्पाद टीम को खेतों की तरफ से भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी थी। ग्रामीणों ने उत्पाद टीम की स्कॉर्पियो भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया था। पूर्व में भी इस गांव के कई युवक पशु तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।