गोपालगंज: वाहन जांच के दौरान कार से 480 बोतल शराब हुआ बरामद, धंधेबाज चकमा देकर फ़रार
गोपालगंज: भोरे पुलिस ने यूपी से आ रही शराब लदी एक कार को पकड़ा. कार से पुलिस ने 480 बोतल देसी और विदेशी शराब बरामद की. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान धंधेबाज फरार होने में कामयाब हो गया.
बताया जाता है कि भोरे थाना के एएसआइ संजीत कुमार सिंह को यह जानकारी मिली कि यूपी से शराब लेकर एक तस्कर कार से भोरे की तरफ आ रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने वायरलेस मोड़ पर स्थित जवाहर मद्धेशिया की दुकान के पास चेकिंग शुरू की. जहां से एक कार को पकड़ा गया, कार से 180 बोतल देसी और 300 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की. हालांकि धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गया. मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.