गोपालगंज: विजयीपुर में 375 प्रगणक, 64 पर्यवेक्षक के सहयोग से जातीय जनगणना कार्य लगभग पूर्ण
गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड में जातीय जनगणना का कार्य समाप्ति पर है। उक्त बातें वीडियो राजीव कुमार ने बताते हुए कहा कि अब जो सामग्री प्रगणकों को दी गई थी। विजयीपुर प्रखंड के बीआरसी के डाइट भवन में बनाए गए संग्रह केंद्र में जमा होने की पूरी तैयारी कर ली गई है। वायट भवन को संग्रहण केंद्र बनाया गया है। वायट में दो तल है। प्रथम तल में छः पंचायत तथा द्वितीय तल पर 7 पंचायतों की सामग्री जमा करनी है। संग्रहण केंद्र पर सारी व्यवस्था पूरी हो गई है। इसके लिए टेबल, मेज तथा लाइट की व्यवस्था की गई है। प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षकों की उपस्थिति में सभी प्रपत्र जमा कराने की तैयारी की गई है। विजयीपुर प्रखंड में जाति जनगणना कार्य में 375 प्रगणक, 64 पर्यवेक्षक तथा पांच मास्टर ट्रेनर लगाए गए हैं। जो 7 जनवरी से भवनो, मकान तथा मानव गणना का कार्य लगभग पूर्ण कर लिए हैं।