गोपालगंज: के वाई सी और एनपीसीआई नहीं कराने वाले लाभुक किसान होंगे लाभ पाने से वंचित
गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड में जिन किसानों ने अपने बैंक खाता को एनपीसीआई आधार से लिंक नहीं कराया है तथा अपने भू स्वामित्व प्रमाण पत्र को किसी भी कंप्यूटर सेंटर से सत्यापित नहीं कराया है। वे लोग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से अब वंचित हो जाएंगे।
उक्त आशय की जानकारी विजयीपुर कृषि विभाग में कार्यरत कृषि समन्वयक अनिल मिश्रा ने देते हुए बताया कि विभाग के निर्देश के आलोक में प्रखंड के सभी 13 पंचायत भवनों पर 20 से 25 जनवरी तक कैंप लगाना है। कैंप में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी किसानों के आधार, बैंक का खाता तथा भू स्वामित्व प्रमाण पत्रों का सत्यापन करके शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करना है। कैंप में किसान आकर अपने कागजातों का सत्यापन करा लें, अन्यथा उक्त योजना के लाभ नहीं पा सकेंगे।