गोपालगंज में राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर शिक्षकों ने निकला आक्रोश मार्च
गोपालगंज में आज बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर सैकड़ो की संख्या में नियमित और नियोजित शिक्षको ने पुर शहर में आक्रोश मार्च निकला। यह आक्रोश मार्च शहर के शिक्षा विभाग से शुरू होकर मौनिया चौक, पुरानी चौक, घोष मोड़, अम्बेडकर चौक और पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए शिक्षा विभाग में समाप्त हुआ।
शिक्षको ने आक्रोश मार्च के दौरान नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। नितीश सरकार को धमकी देते हुए सभी नियमित और नियोजित शिक्षको ने कहा कि अगर बिहार सरकार उनकी मांग पूरी नही करती है तो किसी भी तरह का पठन-पाठन का कार्य नहीं होगा और सरकारी कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करते रहेंगे। सरकार के हर चुनौती का मुंह तोड़ जवाब देंगे और समान काम का समान वेतन, नियमित शिक्षक का दर्जा, पुरानी पेंशन योजना सहित अन्य मांगों के पूरा कर ही दम लेंगे। शिक्षको ने कहा की वो नीतीश कुमार के किसी भी गीदड़ धमकी से डरने वाले नही है।