गोपालगंज में घर नल का जल योजना की बदतर स्थिति को लेकर ग्रामीणों का जमकर विरोध प्रदर्शन
गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के कुचायकोट पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय कर घर नल का जल योजना की बदतर स्थिति को लेकर पंचायत के तमाम लोगों ने पंचायत भवन पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य तथा विभागीय पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे।
ग्रामीणों का कहना था कि मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सात निश्चय हर घर नल का जल योजना कुचायकोट पंचायत में दम तोड़ रही है। पंचायत प्रतिनिधियों और विभागीय पदाधिकारियों के लापरवाही और उदासीनता से यह योजना पंचायत में बदतर स्थिति में है। ग्रामीणों का कहना था कि इस योजना के तहत पंचायत में लाखों रुपए खर्च कर दिए गए पर किसी घर को नल का जल मयस्सर नहीं हुआ। जहां काम शुरू हुआ वहां आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। वही कई वार्डों में विभाग के निर्देश के बाद भी कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ। ग्रामीण यह भी कह रहे थे कि जहां काम कराया गया वहां भी ठेकेदार और पंचायत प्रतिनिधियों के मिलीभगत से राशि का बंदरबांट किया गया और निर्माण में मानक और गुणवत्ता का पालन नहीं किया गया। उनका कहना था कि जहां जहां काम शुरू हुआ वहां मात्र एक से डेढ़ फीट खोदकर ही पाइप नीचे डाला गया। जबकि तीन फीट नीचे पाइप डालना था। ग्रामीणों द्वारा विरोध के बाद भी ठेकेदार और पंचायत प्रतिनिधि गुणवत्ता को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। इस बाबत विभागीय पदाधिकारियों को ग्रामीणों ने आवेदन भी दिया है पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।ग्रामीणों का कहना था कि अगर योजना पंचायत में सुचारू ढंग से नहीं पूरी की जाती है तो ग्रामीण लंबे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
प्रदर्शन करने वालों में दुर्गेश साह,मन्टु कुशवाहा ,मुन्ना बैठा, दिनेश कुशवाहा, उपेंद्र शाह, रमेश कुमार समेत तमाम ग्रामीण शामिल थे।
.