गोपालगंज में यात्रिओं से भरी बस अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौंदते हुए घर में जा घुसी
गोपालगंज में यात्रिओं से भरी बस अनियंत्रित होकर घर में घुस गयी। वही इस बस की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि बस में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना बरौली के बनकट गाँव की है। मृतक बाइक सवार व्यक्ति का नाम बृजकिशोर सिंह है। वे सिधवलिया के मधबनी सरपंच के भाई है। बृजकिशोर सिंह बाइक से अपने बेटे की शादी का कार्ड बाँटने जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक मुजफ्फरपुर से राजधानी बस दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान एनएच 28 पर बरौली के बनकट गाँव के समीप सामने से जेसीबी और बाइक के एक साथ आने की वजह से यह हादसा हुआ। बाइक सवार को बचाने के लिए बस अनियंत्रित हो गया और एनएच 28 के किनारे स्थित घर में घुस गया। जिसमे बाइक सवार की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बस में सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बस का खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया।
मौके पर बरौली पुलिस के साथ साथ स्थानीय लोग बचाव अभियान में जुट गए है। घायलों को बरौली पीएचसी और गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा सभी की हालत अब खतरे से बाहर है। बताया जाता है की अधिकतर लोग बस की केबिन में बैठे हुए थे। जो इस हादसे में घायल हुए है।
.